¡Sorpréndeme!

Youth Protested In Fatehabad For Recruitment In Indian Army|युवाओं में सेना में भर्ती न होने पर रोष

2022-05-17 176 Dailymotion

#Fatehabad #IndianArmy #Youth #Protest #NonRecruitment
Fatehabad में Tuesday को Youth ने Army की Recruitment न होने से रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। विभिन्न गांवों से आए युवाओं ने mini secretariat के बाहर जमकर नारेबाजी की। बाद में DC को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सेना की भर्तियां दोबारा से शुरू कराई जाएं। कई सालों से सेना मे भर्ती नहीं की जा रही है, जिसके चलते वह परेशान हैं और युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा हैं। फतेहाबाद के Village Jandli Khurd Bhuthan Khurd Bhirdana के युवाओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर सेना में भर्ती जल्द शुरू कराए जाने की मांग की।